
भोपाल/जबलपुर।
लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जून 2025 को जबलपुर जिले के बरगी से एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम इस अवसर पर राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त का सिंगल क्लिक से हस्तांतरण करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी पुष्टि अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से की है।
योजना के अंतर्गत 1250 रुपए की यह किस्त अब हर महीने 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी, जो पहले महीने की 10 तारीख से पहले दी जाती थी। अप्रैल और मई में यह राशि क्रमश: 16 और 15 तारीख को ट्रांसफर की गई थी। अब जून की किस्त 13 तारीख को दी जा रही है।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि भी 26 लाख महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत 6821 प्रकरणों में 150 करोड़ रुपए भी लाभार्थियों को ट्रांसफर करेंगे।
राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये करने पर विचार कर रही है। हाल ही में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने संकेत दिए हैं कि रक्षाबंधन के अवसर पर यह बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि यह हर महीने लागू होती है, तो लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह मिल सकते हैं।