इंदौर
क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध आर्म्स के साथ 02 आरोपी धराए।
आरोपियो के कब्जे से 02 अवैध आर्म्स (खटकेदार चाकू) जप्त

इंदौर । अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी (1) सागर यादव उम्र 24 साल पता चौधरी पार्क कालोनी मुसाखेड़ी इंदौर एवं (2) अभिषेक जैन उम्र 20 वर्ष निवासी यति कॉलोनी थाना उन्हेल जिला उज्जैन जो अवैध आर्म्स लाकर सप्लाई करने इंदौर शहर में घूम रहा है, जिसे अपराध शाखा एवं थाना-छोटी ग्वालटोली की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 02 अवैध आर्म्स (खटकेदार चाकू) बरामद कर, थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध धारा-25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है । उक्त दोनों आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना-छोटी ग्वालटोली द्वारा की जा रही है।



