
सेंधवा। पुराने बस स्टैंड आंबेडकर प्रतिमा के पास नपा ने 12 मीटर लंबा हाई माक्स लगाकर चौराहे को जगमग रोशनी से रोशन किया चौराहा ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार पुराने बस स्टैंड पर आंबेडकर कालोनी निवासी व वार्ड पार्षद कालू सावले द्वारा वर्षों से पुराने बस स्टैंड पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाने की मांग की जाती रही है विशेष कर जब पुराने एबी रोड को डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण होने के बाद डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ने पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सीएमओ मधु चौधरी को पुराने बस स्टैंड पर चौहराए का निर्माण कर संविधान निर्मात डॉ भीमरावजी आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाने हेतु कार्यवाही के आदेश पारित किया गया।
नपा उपयंत्री ने कार्ययोजना तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाकर चौहराए का निर्माण कर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई फिलहर मूर्ति का अनावरण नहीं हुआ है । बताया जा रहा है नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण हेतु शहरी विकास मंत्री कैबिनेट मंत्री से मूर्ति का अनावरण कराया जाना है । उनकी तारीख मिलने के बाद कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिमा का अनावरण किया । नपा द्वारा चौहराए के सौंदर्यकरण हेतु 12 मीटर लंबा हाई माक्स लगाया जाना था जिससे बुधवार को दोपहर 1 बजे चौराहे पर हाई माक्स लगाया गया । जिसमें दूधिया 6 लैंप लगे होकर आकर्षण का केंद्र बन गया है । इस दौरान उपाध्यक्ष मोहन जोशी, छोटू चौधरी, कालू सावले, प्रकाश निकुम, निलेश यादव, सचिन शर्मा, विजय स्वामी, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने विशाल जोशी, संतोष वर्मा मौजूद थे।
नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि नगर के विकास के लिए नगर पालिका परिषद कटिबद्ध है । हम नगर में दो तीन स्थानों पर भी सौन्दर्य करण किया जाएगा । आपने कहा कि शीघ्र ही प्रतिमा का अनावरण भी करवाया जाएगा ।


