कर्मफलदाता शनि पुस्तक का विमोचन
वास्तव में देखा जाए तो शनि ग्रह न्याय का प्रतीक है इसलिए शनि को न्यायाधीश भी कहा जाता

कर्मफलदाता शनि पुस्तक का विमोचन
इंदौर। जनसामान्य शनि ग्रह को डर की दृष्टि से देखते है, ज्योतिष में भी शनि को क्रूर ग्रह मानते है, लेकिन वास्तव में देखा जाए तो शनि ग्रह न्याय का प्रतीक है इसलिए शनि को न्यायाधीश भी कहा जाता है। शनि ग्रह कर्मों के अनुसार फल देते है। अच्छे कर्म का अच्छा फल और बुरे कर्म का बुरा फल इसलिए उन्हें कर्मफलदाता की भी संज्ञा दी जाती ही।
शनि देव के अनछुए पहलुओं को किताब के माध्यम से जन सामान्य को अवगत कराने का प्रयास किया है। जिसे श्रीरंग प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया है और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय आशीष गुप्ता द्वारा लिखा है। किताब का शीर्षक है *कर्मफलदाता शनि*। जिसका विमोचन एक भव्य समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जिसका विमोचन देश के प्रसिद्ध शनि साधक एवं महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉ दादू महाराज के शुभ हस्ते हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया,पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे,उमाशशी शर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सत्यनारायण पटेल,पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा,रूपेश देवलिया,शरद पवार,योगेश गेंदर,समाज सेवी राजेश विजयवर्गीय, डॉ.शरद पंडित,बीजेपी के पूर्व महानगर मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी,जनादेश वार्ता के सम्पादक गिरीश चव्हाण आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने किताब की संरचना को तारीफ की और इसके लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
विमोचन के पूर्व ही समस्त पुस्तके विक्रय हो गई
इस किताब को लेकर इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर गांधी हाल में उपस्थित गुरुजी के शिष्यों का ऐसा सहयोग मिला कि वहां पर मौजूद काउंटर से समस्त किताबें शनि भक्तों ने प्राप्त कर ली।अतिथि स्वागत प्रताप तोलानी,आशीष साहू,दीपक बाबा ने किया,पुस्तक की रूप रेखा लेखक आशीष गुप्ता ने बताई,,संचालन अलका सैनी ने किया अंत में आभार मनोज हार्डिया ने माना।