इंदौरखेल जगत

ऑल इंडिया शूटिंग स्पर्धा में शहर के 20 शूटर्स ने किया क्वालीफाई, स्वर्ण और कांस्य पदक भी जीते

अति. पुलिस आयुक्त अमितसिंह एवं इविप्रा के सीईओ अहिरवार ने किया सम्मान

इंदौर,। ऑल इंडिया शूटिंग की 67वीं राष्ट्रीय स्तर की 13 दिसंबर 24 से 5 जनवरी 25 तक दिल्ली एवं भोपाल में संपन्न निशानेबाजी स्पर्धाओं में देश के विभिन्न सैन्य एवं सुरक्षा बलों के 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों के बीच इंदौर की वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के निशानेबाजों ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सोसायटी के 20 शूटर्स ने रायफल एवं पिस्टल की निशानेबाजी स्पर्धा में शामिल होकर नेशनल एवं ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई तो किया ही, सोसायटी के वीरहंस शर्मा ने 22 (पाइंट टू टू) स्पोर्ट्स पिस्टल, एयर पिस्टल में बुलबुल तथा एयर रायफल में किंजल रामप्रकाश अहिरवार और राशिका भदोरिया ने नेशनल तथा ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। पचास मीटर राइफल प्रोन में योगेश्वरी बैस ने कांस्य पदक और टीम ने गोल्ड मेडल पर भी निशाना साधा है।
सोसायटी के इतने शूटर्स की महती सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमितसिंह एवं इविप्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार के आतिथ्य में विजेता निशानेबाजों का सम्मान कर उन्हें ट्राफी भेंट की गई। वीर राइफल शूंटिंग क्लब के अध्यक्ष सतीश शर्मा, जो इस क्लब एवं सोसायटी के कोच भी हैं, ने इन सभी बच्चों का सम्मान किया और शूटर्स को भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हरसंभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। किंजल अहिरवार इविप्रा के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार की होनहार बेटी है, जिन्होंने पूर्व भी में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button