इंदौरखेल जगत

26 मई से 12 जून 2025 तक अंतर्गराष्ट्रीय रात्री कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा

26 मई से 12 जून 2025 तक अंतर्गराष्ट्रीय रात्री कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा

इंदौर।  एम.पी. स्पोर्टस केअर एवं एम.बी. खालसा एजुकेशनल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 मई से 12 जून 2025 तक अंतर्गराष्ट्रीय रात्री कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का खालसा स्टेडियम राजमोहल्ला पर आयोजन किया जा रहा है।

स्पर्धा में कुल 25 लाख रूपये के पुरस्कार रखे गए है, जिसमें विजेता टीम को 11 लाख रूपये, उपविजेता टीम को रू. 5 लाख एवं सेमीफाइनल की हारी हुई टीमों को एक एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा, मैन ऑफ द सीरिज को डेढ लाख पुरस्कार एवं साथ ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक को 50-50 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा भी सभी मैचो में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस बार स्पर्धा में श्रीलंकाई टीम के साथ ही देश की चुनिंदा टीमें जैसे दिल्ली धमाका, रेड डेविल मुंबई, बालाजी क्लब राजकोट, चंडीगढ़ पंजाबी टाइगर, राजशक्ति क्लब सूरत, डिंगडांग क्लब पुणे, उमर 11 मुंबई, केरला 11, जी स्टार कश्मीरसहित कुल 16 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। स्पर्धा लीग कम नॉकआउट बेस पर खेली जाएगी।

स्पर्धा के सभी मैच रात्रिकालीन होंगे एवं 10-10 ओवर के होंगे। स्पर्धा का लाइव प्रसार देश के नामी युट्यूब चैनल Tennis Cricket.in मुंबई के माध्यम से 10 कैमरों के द्वारा किया जाएगा। स्पर्धा में टेनिस बॉल के नामचीन खिलाडियों की भरमार रहेगी। जिसमें प्रमुख करण अंबाला, कृष्णा सातपुले, जगत सरकार, मुन्ना शेख, अंकुर सिंह, योगेश पेनकर, बंटी पटेल, फरदीन काजी एवं मध्यप्रदेश के दिलीप बिंजवा इत्यादि अपने खेल का जौहर दिखाएंगे ।

स्पर्धा की शुरूआत दिनांक 26 मई से सिक्ख समाज के टूर्नामेंट के द्वारा की जावेगी। उसके बाद क्वालीफाइंग मैचेस शुरू किए जाएंगे इनमें से विजेता टीम को मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश दिया जावेगा ।दिनांक 3 जून से मुख्य टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!