इंदौरखेल जगत

एक लाख इनामी राशी इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 20 जुलाई को

एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 20 जुलाई 2025 (रविवार) को

एक लाख इनामी राशी इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 20 जुलाई 2025 (रविवार) को

इंदौर। एक लाख इनामी राशी इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 20 जुलाई 2025 (रविवार) को श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी सभागृह, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला इंदौर में ।
1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्में बच्चों के 10, 15 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिकाओं के आयु वर्गों में खेली जाएगी स्पर्धा ।
इंटरनेशनल ऑर्बिटर एवं इंस्ट्रक्टर आयोजन सचिव सुनील सोनी एवं स्पर्धा समन्वयक वीरेंद्र मुछाल ने बताया की यूनाइट इंदौर चेस क्लब एवं श्री वैष्णव स्पोर्ट्स एकेडमी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल के सभागृह में आयोजित की जा रही है।यह एक दिवसीय “इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी” शतरंज स्पर्धा रविवार 20 जुलाई 2025 को इंदौर के जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला स्थित स्कूल सभागृह परिसर में खेली जाएगी I

स्पर्धा के संचालक एवं पूर्व राज्य विजेता कमल वर्मा, टी. आर. सिलावट एवं विनोद गोसर ने बताया कि इस स्पर्धा में 2006 एवं उसके बाद जन्मा कोई भी बालिका या बालक खिलाड़ी 10, 15 एवं 19 वर्ष आयु वर्गों में अपने आयु वर्ग अनुसार भाग ले सकता है I स्पर्धा में सभी आयु वर्गो में प्रथम 10 स्थानों पर आने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को 5 हज़ार, 3 हज़ार, 2 हज़ार जैसी नगद पुरस्कार राशी, ट्रॉफी, मेडल्स एवं सर्टिफिकेट तो वही यंगेस्ट बालक एवं बालिका को भी शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर योगेश मोहिते ने बताया कि स्पर्धा में प्रवेश लेने के लिए रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल में यूनाइट इंदौर चेस क्लब के शतरंज प्रशिक्षण स्थल पर आकर आकांक्षा आस्तिक एवं दिव्यांशु अग्रवाल से संपर्क किया जा सकता है अथवा घर बैठे ही ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने जैसी दोनों ही प्रक्रिया का चयन कर सकते है । प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है इसके बाद कोई भी एंट्री नही ली जाएगी I

Show More

Related Articles

Back to top button