
इंदौर। संपूर्ण मध्य प्रदेश में एमपी ट्रांसकों के टी एल एम कार्यालयों में लाइनमैन दिवस का आयोजन किया गया । इसी तारतम्य में म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी इंदौर स्थित टी. एल. एम. उपसंभाग इंदौर परिसर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइनमैनो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम जबलपुर से विशेष रूप से नियुक्त किये गए मुख्य अभियंता श्री अतुल जोशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
ट्रांसमिशन लाइन कर्मचारियों का तिलक लगा, श्रीफल देकर तथा माला पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जबलपुर के मुख्य अभियन्ता श्री अतुल जोशी द्वारा सभी लाइन कर्मियों को जीरो हार्म थीम की शपथ दिलाई गई तथा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया गया।
उपास्थित लाइन कर्मियों द्वारा अपने अनुभवों को भी साझा किया गया।