इंदौर। जत्रा का पहला आमंत्रण विघ्नहर्ता खजराना गणेश को अर्पित किया गया।मराठी सोशल ग्रुप के सुधीर दांडेकर एवम राजेश शाह ने बताया कि सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाने वाला सालाना आयोजन जत्रा के 23 वे संस्करण का पहला आमंत्रण विघ्नहर्ता खजराना गणेश को ग्रुप के सदस्यों द्वारा दिया गया। जत्रा इस वर्ष दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2023 को मनाया जाएगा।