
सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन स्थानीय शासकीय महाविद्यालय किया गया। क्लब की सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी के हरित आवरण को बढ़ावा देना तथा लोगों में पर्यावरण जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर नीम, पीपल, अशोक, अमलतास, गुलमोहर आदि छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
क्लब अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, “स्वस्थ पर्यावरण ही मानव जीवन की आधारशिला है। वृक्षारोपण न केवल प्रकृति को समृद्ध करता है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ वातावरण की नींव भी रखता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अधिकाधिक वृक्ष लगाए जाने की अपील की।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल, डॉ. अतुल शाह, गोपाल तायल, श्याम तायल, डॉ. गिरीश कानूनगो, डॉ. प्रतीक चोपड़ा, डॉ. अनूप सक्सेना, अजय झवर, दीपक राजपाल, पीयूष दुबे, प्रेम सुराणा, अशोक जैन, स्वप्निल सोनी, निलेश जैन, गिरवर शर्मा तथा शासकीय महाविद्यालय के श्री महेश भास्कर तथा वास्कलेजी भी उपस्थित थे।