इंदौर में पति ने पत्नी को जुए में हारा, दोस्त ने किया दुष्कर्म – मामला दर्ज, जांच शुरू
इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जुए में हारने के बाद दोस्त के पास भेज दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है।

इंदौर की महिला थाने में दर्ज हुई एक शिकायत ने सबको हैरान कर दिया है। धार जिले की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति, जो लंबे समय से जुए का आदी है, ने एक दिन हारने के बाद उसे ही अपने दांव पर लगा दिया। हारने के बाद पति ने महिला को अपने दोस्त के पास भेजा, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका पति कई बार उसे जुए में हारने के बाद दिल्ली भेज चुका है, जहां अन्य लोगों ने भी उसका शारीरिक शोषण किया। लगातार हो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने अंततः इंदौर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी पति और उसके जुआरी दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म, महिला शोषण, और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। चूंकि मामला धार जिले का है, इसलिए इंदौर पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस को धार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पुष्टि की कि इंदौर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला धार पुलिस को सौंप दिया है, जो अब आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
-
धार निवासी महिला ने इंदौर महिला थाने में दर्ज कराई गंभीर शिकायत
-
पति ने जुए में हारकर पत्नी को दोस्त के पास भेजा
-
दोस्त ने किया दुष्कर्म, दिल्ली में भी शोषण की बात सामने आई
-
इंदौर पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस धार को सौंपा
-
आरोपी पति और उसके दोस्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज