इंदौर प्रेस क्लब का देश में महत्वपूर्ण स्थान कर्ई मूर्धन्य पत्रकारों ने संभाली यहां की कमान – सांसद लालवानी
इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में नए वातानुकूलन सिस्टम के लिए पूजन समारोह संपन्न

इंदौर प्रेस क्लब का देश में महत्वपूर्ण स्थान कर्ई मूर्धन्य पत्रकारों ने संभाली यहां की कमान – सांसद लालवानी
इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में नए वातानुकूलन सिस्टम के लिए पूजन समारोह संपन्न
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब का देश में महत्वपूर्ण और अलग स्थान है। कई मूर्धन्य पत्रकारों ने इंदौर प्रेस क्लब की कमान संभाली। यह बात सांसद श्री शंकर लालवानी ने कही। आप रविवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में सांसद निधि से नए वातानुकूलन सिस्टम के लिए पूजन समारोह के बाद संबोधित कर रहे थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सांसद श्री लालवानी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस सुविधा का लाभ न सिर्फ पत्रकार साथियों के आयोजन में मिलेगा बल्कि शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्थाओं को हम रियायती दर पर यह सभागार उपलब्ध करवाते हैं, उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी इस सुविधा लाभ आगन्तुकों को मिल सकेगा। श्री लालवानी का स्वागत प्रेस क्लब के महासचिव हेमन्त शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, अभय तिवारी, प्रवीण बरनाले, राहुल वावीकर, वरिष्ठ पत्रकार विमल गर्ग, डॉ. कमल हेतावल, मदन दुबे, मुकेश तिवारी, कमलेश सेन, राजेन्द्र कोपरगांवकर, लक्ष्मीकांत पंडित, सुधाकर सिंह, डॉ. अर्पण जैन, नाना नागर, अजीज खान, राजू रायकवार, धर्मेश यशलाहा, बालकृष्ण मुले, लोकेश कश्यप, विजय शर्मा, विजय भट्ट, विजय गुंजाल, नवीन मौर्य, अरुण यादव, विशाल चौधरी, सुनील नीले, मार्टिन पिंटो, अनिल पुरोहित, सौरभ पवार, सतीश गौड़ सहित बड़ी संख्या मीडिया के साथी उपस्थित थे। इस मौके पर पंडित धीरेंद्र राजौरिया ने पूजन कराया।