मुख्य खबरेसेंधवा

असत्य ऑडियो एवं विडियो क्लिप के माध्यम से मुझे बदनाम किया, जांच कर कार्रवाई की जाए

सेंधवा। शहर निवासी व्यवसायी हमीद भुट्टो ने बुधवार को समाजजनों के साथ शहर पुलिस थाना पहुंचकर ज्ञापन दिया। भुट्टो ने ज्ञापन में बताया कि मुझे षडयंत्र पूर्वक बदनाम करने के लिए ऑडियो और वीडियो क्लिप में मेरा नाम लेकर बदनाम किया गया है। भुट्टो ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। शहर निवासी हमीद पिता हबीब कासम भुट्टो ने शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन को दिए ज्ञापन में बताया कि विगत दिनो सेंधवा शहर के सदर सलीम शेख के विरूद्ध किसी महिला के द्वारा छेडछाड़ करने तथा उसके साथ शारीरिक शोषण करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। जिस पर से उसके विरूद्ध थाना सेंधवा शहर पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
वर्तमान् में उक्त महिला एवं सलीम शेख के मध्य हुई बातचीत के कुछ आडियों वाट्सएप्प पर वायरल हो रहे है। वहीं किसी महिला के द्वारा फरयादी के रूप में मुंह पर कपड़ा बांध कर एक वीडियो भी बना कर वायरल किया गया है। जिसमें मेरे विरूद्ध झूठी जानकारी दी जाकर मुझे जाति समाज में बद्नाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त आडियो और विडियों में दी गयी जानकारी झूठी है तथा मैं किसी प्रकार के अवैध कार्य या गतिविधि में संलिप्त नहीं हूं।
जांच कर कार्रवाई करे-
मेरे विरूद्ध किसी षड्यंत्र के अंतर्गत सोच समझ पर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी उचित जांच की जाकर दोषियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने के दौरान समाजजन मौजूद रहे।

7f03514a 8f2d 4e0b 94da 9a8a167ad4df

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!