
खेतिया। राजेश नाहर
खेतिया से पाटी होकर जिले को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य फिलहाल रुका दिखाई दे रहा है। ग्राम भातकी के निकट कई माह से काम बंद है। सड़क का एक हिस्सा बना हुआ है वहीं दूसरे हिस्से में गहरी खाई खुदी हुई है। अब वर्षा काल प्रारंभ होने क्े चलते यहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। सड़क निर्माण के चलते ही संकेतक के अभाव में पिछले दिनों एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। जिस के समाचारों के बाद संकेतक लगाए गए। सड़क के किनारे पर गहरी खुदाई होने से वर्षा काल में वर्षा का जल यहां एकत्रित होगा, जो किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह काम लगभग पिछले 4 माह से ऐसा ही है। दिन में तो ठीक है किंतु रात्रि में अत्याधिक परेशानी का कारण बन सकता है। खेतिया से पाटी कि निर्माणाधीन सड़क का कार्य फिलहाल जारी है। सड़क निर्माण के चलते अधूरे पड़े निर्माण से कोई बड़ी दुर्घटना हो इसके पूर्व आवश्यक कदम उठाने जरूरी है। मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले ग्रामीणों का कहना है की यह स्थिति पिछले 4 माह से अधिक समय से है। कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सरकार को ध्यान देना चाहिये। निर्माण एजेंसी कुछ कहने को तैयार नही है। आवागमन निरन्तर हो रहा। स्कूलें प्रारम्भ हो गयी है। जिससे स्कूल वेन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेकर इसी मार्ग से जाती है। वहीं लगभग 15 से अधिक ग्रामों के नागरिक भी आवागमन हेतु इसी मार्ग का उपयोग करते है। सड़क पर एक समय मे केवल एक ही वाहन गुजर सकता है। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग शासन से की है।