
इंदौर। लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूक चिकित्सको की संस्था “दी एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया” इंदौर चैप्टर मिलन एवं समसामयिक विषय, चिकित्सा गोष्ठी एवं भाजपा इंदौर लोकसभा विशेष संपर्क समिति द्वारा आयोजित “विकसित भारत एवं चिकित्सको की भूमिका” विषय पर कार्यक्रम होटल क्राउन पैलेस पर सम्पन्न हुआ।
आयोजन में भारतीय जनता पार्टी इंदौर लोकसभा विशेष संपर्क अभियान के संयोजक अशोक अधिकारी ने प्रस्तावना रखते हुए चिकित्सको की राष्ट्र निर्माण में भूमिका परिचय से शुरूवात की मध्यप्रदेश शासन के पूर्व युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने अपना विचार रखते हुए कहा की विश्व में भारत का सम्मान गत १० वर्षो में बड़ा हैं , राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि हैं इंदौर लोकसभा प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि चिकित्सा के लिए मालवा निमाड़ के वनवासियों की तकलीफो से आयुष्मान कार्ड ने निज़ाद दिलवाया हैं एवं पुरे भारत वर्ष में सैकड़ो मेडिकल महाविद्यालय, एम्स , सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल शुरू किए गए हैं व कोरोना काल में वैक्सीनशन तथा आप जैसे चिकित्सको के सहयोग से भारत में ही नहीं अपितु विश्व में भी भारत का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया गया। एवं उन्होंने कहा की गरीब व आदिवासी बच्चो के लिए हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई मातृभाषा में हो पा रही हैं, अर्थात जितने भारत की जनता स्वस्थ रहेगी उतना ही भारत देश स्वस्थ रहेगा, और भारत विकसित भारत के लिए निरंतर अग्रसर होगा।
इंदौर लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, सुमित मुटनेजा तथा इंदौर के गणमान्य १२५ सर्जन उपस्थित रहे।



