ठीकरी में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, खुरमपुरा निवासी की मौत, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

बड़वानी। रमन बोरखडे। मप्र के बडवानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम झीनला की मुख्य नहर में एक अनियंत्रित कार गिर गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। नहर में गिरे वाहन को रेस्क्यू टीम ने सोमवार सुबह बाहर निकाला। वहीं कार से खुरमपुरा निवासी 55 वर्षीय उमेश गौड का शव का भी रेस्क्यू किया गया है। हादसा रविवार देर रात का है।
लोगों के मुताबिक कार खरगोन से नेशनल हाईवे कि ओर जा रही था। इसी दौरान झीनला गांव के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। ठीकरी थाना प्रभारी विक्रम बामनिया ने बताया कि कार में एक व्यक्ति सवार था, सूचना मिलने के बाद ठीकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मुख्य नहर के गेट को बंद कर पानी के बहाव को कम किया गया। वहीं रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ बड़वानी की टीम को बुलवाया गया था। टीम के आने के बाद सर्चिंग तेज हुई। सर्चिंग में शव को नहर से बाहर निकाला गया है। फिलहाल कार सवार की पहचान की जा रही है। वह कहां से कहा जा रहा था, इस बारे में भी पता नहीं चल पाया है।




