इंदौर का गौरव: उत्कर्ष अवधिया ने नीट यूजी 2025 में देशभर में पाई दूसरी रैंक
NEET में इंदौर का चमकता सितारा बना उत्कर्ष, जानिए सफलता की कहानी
इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष इंदौर के होनहार छात्र उत्कर्ष अवधिया ने पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष ने इंदौर सेंटर से परीक्षा दी थी। बता दें कि इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों को छोड़ शेष सभी परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
दादा का सपना बना प्रेरणा
उत्कर्ष अवधिया ने बताया कि डॉक्टर बनने का सपना उनके दादा जी का था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने कक्षा 11वीं से ही गंभीर तैयारी शुरू कर दी थी। नियमित दिनचर्या में उन्होंने सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान दिया। रोज़ शाम 6 बजे के बाद 2–3 घंटे की पढ़ाई और फिर सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने की आदत बनाई।
15 घंटे की पढ़ाई ने दिलाया मुकाम
जैसे-जैसे परीक्षा नज़दीक आई, उत्कर्ष ने अपने अध्ययन के घंटे बढ़ा दिए। परीक्षा के अंतिम दिनों में वे रोज़ 15 घंटे तक पढ़ाई करते थे। दोस्तों के साथ पढ़ाई करने से उन्हें बेहतर माहौल मिला और यह निरंतरता बनाए रखने में मददगार साबित हुई।



