इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
इंदौर आज 11 लाख पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा, विजयवर्गीय ने पूजन कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की

इंदौर। मप्र के इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। रेवती रेंज पर रविवार सुबह 6 बजे से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पूजन कर पौधारोपण किया। मंत्री विजयवर्गीय ने पौधों का पूजन भी किया। बता दे इंदौर से पहले सितंबर 2023 में जनभागीदारी से असम में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन आज इंदौर 11 लाख पौधों का रोपण कर कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।

रविवार को इंदौर वासियों सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होकर पौधा रोपण करेंगे।

