इंदौर। शादी के बाद हत्या और फिर वापसी: इंदौर के लग्ज़री फ्लैट में छिपी रही सोनम – शिलॉन्ग हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। शिलांग पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी इंदौर लौट आई थी और शहर के एक फ्लैट में कुछ समय तक रुकी थी। फिलहाल सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और अन्य आरोपी शिलांग पुलिस की हिरासत में हैं। शिलांग पुलिस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी कि हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में ठहराव किया था। हालांकि, इंदौर पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने फ्लैट बुकिंग से जुड़े पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
हीराबाग कॉलोनी के फ्लैट में रुकी थी सोनम?
सूत्रों के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र की हीराबाग कॉलोनी में एक फ्लैट की बुकिंग 29-30 मई की रात को की गई थी। फ्लैट एक आरोपी विशाल चौहान के नाम पर बुक हुआ था।
ब्रोकर शिम जेम्स ने बताया कि विशाल ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए थे। बुकिंग के समय आधार कार्ड, एडवांस किराया और पुलिस वेरिफिकेशन जैसी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। फ्लैट बुकिंग के बाद कौन रहा, इस पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उनका कहना है कि फ्लैट देने के बाद वे किसी भी गतिविधि में हस्तक्षेप नहीं करते।
इंदौर पुलिस ने कहा- जांच की जाएगी
इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इस केस की जांच शिलांग पुलिस कर रही है और इंदौर पुलिस उन्हें सहयोग दे रही है। अगर सोनम के इंदौर आने की पुष्टि होती है तो जांच की जाएगी। फिलहाल, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।