इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

इंदौर। वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट के ग्रीन इन्वेस्टमेंट डायलॉग में बोले सांसद शंकर लालवानी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को जलवायु परिवर्तन पर एक नई राह दिखाई

  • – तुर्की के इस्तांबुल में कार्यक्रम
  • – भारत के प्रयासों पर सांसद लालवानी ने रखा पक्ष
  • – सूर्याेदय योजना का भी किया ज़िक्र
  • – इंदौर के रूफटॉप सोलर की हुई तारीफ

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने क्लाइमेट पार्लियामेंट द्वारा आयोजित ग्रीन इन्वेस्टमेंट डायलॉग में जलवायु परिवर्तन पर दमदार तरीके से भारत का पक्ष रखा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाला भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन पर सबसे अधिक काम कर रहा है। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा की 2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन वाले देश बनने का लक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण है और मोदी है तो मुमकिन है। वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम तुर्की के इस्तांबुल शहर में हो रहा है, जहां 42 देश के 80 से ज्यादा सांसद हिस्सा ले रहे हैं।

सांसद लालवानी ने भारत के द्वारा जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इंदौर में छतों पर बनाई जा रही बिजली के बारे में विस्तार से चर्चा की। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में 80 मेगावाट बिजली प्रतिदिन छतों से बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए भारत के प्रयासों और इंदौर के ग्रीन एनर्जी के कार्यों को सराहना मिली है।

2a3edeb3 1cb3 4aaa 8297 d2645165a21a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!