सीएम हेल्पलाईन की प्राथमिकता की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करवाये-सीईओ जिला पंचायत

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लंबित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
– सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता की शिकायतों को फोर्स क्लोज न कराते हुए संतुष्टिपूर्वक बंद करवाये। शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करवाये। अभी रैकिंग आने में समय है। अभी सतत् रूप से मानीटरिंग कर रैकिंग सुधारे।
– समाधान आनलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए श्रम विभाग की अधिक शिकायतों के संबंध में पृथ्क से समस्याओं को बैठक निराकृृत करने हेतु निर्देशित किया।
– समग्र ईकेवायसी के संबंध में समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि शेष रहे हितग्राहियों को ईकेवायसी करे। किये जा रहे कार्य में प्रगति लाये।
– राशन के पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी की जानकारी के संबंध में हितग्राहियों के आधार अपडेट करने हेतु आधार शिविर लगाये जाये एवं ईकेवायसी का कार्य करवाये।
– जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में कुएं, बावड़ियों एवं अन्य जल संग्रहण संरचनओ की साफ-सफाई करवाये।
– महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि महीने भर न खुलने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करे एवं उसने आंगनवाड़ी न खोलने कारण के संबंध भी अवगत कराने हेतु निर्देशित करे।
– परिवहन अधिकारी को जिले के सभी स्कूल बसों की चेकिंग करते हुए फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों एवं वाहन की स्थिति की जांच की जाये।