
इंदौर। इंडियन ऑयल महारत्न कंपनी के सनोज के साहू सपत्नीक, राजबंध टर्मिनल, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल से तीन दिवसीय इंदौर उज्जैन ओंकारेश्वर दर्शन यात्रा पर पधारे , उषाराज पेट्रोल पम्प पर भी विजिट कर पम्प की गतिविधियों को देखा, जिस कारण वे पम्प संचालक धीरज गर्ग के फेसबुक फ्रेंड कई वर्षों से बने हुए थे । वाकई हम इंडियन आयल परिवार के सदस्य आपस में बिना मिले भी लंबे समय से दोस्ती का संबंध बखूबी निभाना जानते है ।