मुख्य खबरेराजनीति

जबलपुर 79 वार्ड, 600 मतणगना-अधिकारी ,नगर निगम में महापौर पद के लिए मतणगना शुरू

जबलपुर. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान की मतगणना आज शुरू हो गई है। जबलपुर नगर निगम में 79 वार्ड हैं, लिहाजा जहां मतगणना का काम 16 कक्षों में चलेगा. इनके अतिरिक्त एक कक्ष टेबुलेशन और एक पोस्टल बैलेट के लिए है. मतगणना केंद्र पर करीब 600 मतणगना-अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जबलपुर में नगर निगम में महापौर पद के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस के जगतबहादुर सिंह अन्नू और भाजपा के डॉ जितेंद्र जामदार के बीच है. वही मतगणना के लिए महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकंडरी स्कूल में 18 कक्ष तैयार करवाए गए हैं. एमएलबी स्कूल में होने वाली मतगणना के लिए 18 कक्षों में 79 टेबल लगवाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी तैनात होंगे. एक टेबल पर एक वार्ड के पार्षदों एवं महापौर के मतों की गणना होगी. इस तरह से एक कमरे में पांच वार्डों की मतगणना करने की व्यवस्था की गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button