इंदौरधर्म-ज्योतिष

आयुष कार्यशाला एवं सोशल मीडिया से व्यापार बढ़ाने की एवम सम्मान समारोह संपन्न

समय के साथ अपडेट होना जरूरी दादू महाराज

इंदौर । मध्य प्रदेश आयुष निर्माता संघ द्वारा औषधि निर्माता, विक्रेता और आयुर्वैदिक डॉक्टर की एक विस्तृत कार्यशाला अमर विलास होटल में संपन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पी सी शर्मा डिप्टी डायरेक्टर आयुष भोपाल तथा अध्यक्षता महामंडलेश्वर दादू महाराज मुख्य अतिथि महेश गुप्ता लघु उद्योग भारती तथा डॉक्टर पवन शर्मा कोलकाता , डॉक्टर चौहान अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर पीसी शर्मा ने सभी औषधि निर्माता से औषधि की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के सूत्र बताएं । महा मंडलेश्वर श्री दादू महाराज ने इस अवसर पर कहा कि समय को देखते हुए जीवन में हमे अपडेट होना जरूरी है नहीं तो पीछे रह जाएंगे आगे नहीं बढ़ सकेंगे । उन्होंने उन्होंने संघ के सभी सदस्यों को शनि यंत्र देकर आशीर्वाद प्रदान किया।

आयुष निर्माता संघ आयुर्वेद के शिविर आयोजित करते रहे।
कार्यशाला में 60 से ज्यादा डिजिटल शोध करने वाली कंपनी ब्लू मार्क पूना के संजय जी ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से व्यापार को कैसे विश्व स्तर पर बढ़ाया जाए उसके बारे में विस्तार से बताया । महेश जी गुप्ता ने निर्माता को प्लांट लगाने के लिए लघु उद्योग भारती सहयोग देगा,40 से अधिक देशों से डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ी हुई संस्था इंडिपेंडेंस रिसर्च एथिक्स सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर पवन शर्मा ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश शाखा के पदाधिकारीयों की घोषणा की जिसके अनुसार डॉक्टर पीसी शर्मा भोपाल इस संस्था को लीड करेंगे तथा उपाध्यक्ष के रूप में श्री राजेश सेठिया,अजय दसोंधी तथा जनरल सेसेक्रेटरी के रूप में श्री ऋषभ पाटनी सहयक जनरल सेक्रेटरी आशीष दुबे तथा पदाधिकारी के के लिए अक्षय सेठी और अखिलेश शर्मा , पुखराज पामेचा, प्रतीक सेठियाको को मनोनीत किया गया । यह संस्था हर जिले में शाखा बनाएगी और सभी को देश के साथ साथ 40 देशों के इंटरनेशनल प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जाएगा । इस अवसर पर वरिष्ठ औषधि विक्रेताओं और चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया । सचिव ऋषभ पाटनी ने पिछले साल की गतिविधियों की जानकारी दी
आयुष निर्माता संघ के अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि उनकी संस्था जल्दी ही बड़े स्तर पर आयुष मेले का आयोजन करने जा रही है । आभार पुखराज पामेचा , अक्षय सेठी ने माना । संचालन आशीष दुबे ने किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!