मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरपीएस में सीबीएसई के नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

सेंधवा। रघुवंश पब्लिक स्कूल में जोरदार आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सीबीएसई के नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बसंती देवी यादव द्वारा सरस्वती पूजन कर कर किया गया। कार्यक्रम में रघुवंश पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा भारत की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय मित्तल (सीनियर एडवोकेट) ने प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री संजय यादव द्वारा की गई।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.28.50 e1a94a54


संस्था के प्रचार्य श्री एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा इंटरनेशल टीमें ओमान, कुवैत, सऊदी अरब, यू.ए.ई., कतर, बहरीन के सभी प्रमुख शहरों से 130 से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग ले रहें है। प्रतियोगिता में अण्डर 14, अण्डर 17 और अण्डर 19 के बालक और बालिका वर्ग की टीमें सम्मिलित है। इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक बालक बालिकाएं भाग ले रही है। सभी टीमों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था रघुवंश पब्लिक स्कूल प्रांगण में की गई है। साथ ही रुकने की व्यवस्था सेंधवा के समस्त होटल में की गई।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.42.21 0f69f3c6


मंच पर अतिथिगणों के साथ ही श्री संजय शर्मा सीबीएसई पर्यवेक्षक दिल्ली, श्री राजू मेहता इंटरनेशनल रेफरी सीबीएसई, श्री अनुराग ठक्कर इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर, श्री हरीश रघुवंशी, डायरेक्टर रघुवंश पब्लिक स्कूल उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.28.49 aca9dbb7
WhatsApp Image 2024 10 05 at 12.42.21 16f1e6e0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!