इंदौरमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा

आंखों पर मेकअप करना एक कला है लेकिन कुछ अनदेखेपन हो सकते है नुकसानदेह

महिलाएं उस समय सिर्फ काजल लगाकर अपने आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती

आई मेकअप एंड केयर पर एक्सपर्ट सीमा सोनी ने परिचर्चा की

इंदौर। के मौसम में फैशन और मेकअप ट्रेंड्स में खास बदलाव देखने को मिलते हैं , वहीं आई मेकअप भी काफी चलन में है । इसी ट्रेंड पर विभिन्न तरह के आई मेकअप, इन्हें करने का सही तरीका और नुकसान के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट एंड ट्रेनर सीमा सोनी ने एनएसटीआई में क्रिएट स्टोरीज एनजीओ द्वारा आयोजित आई मेकअप एंड केयर पर आयोजित सेशन में कहीं ।

एक्सपर्ट सीमा सोनी ने बताया की एक समय था जब आंखों पर सिर्फ काजल लगाना ही सही माना जाता था। महिलाएं उस समय सिर्फ काजल लगाकर अपने आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती थीं, लेकिन आज का वक्त बदल गया है। अब काजल के साथ-साथ आईलाइनर, मस्कारा, आईशैडो और फेस आईलैशेज का भी इस्तेमाल महिलाएं करती हैं। आंखों पर मेकअप करना एक कला है, और यदि इसे सही तरीके से किया जाए तो आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। सबसे पहली बात याद रखे की अपना आई मेकअप किट किसी से शेयर ना करें ।

यदि आपको आंखों पर मेकअप करने का शौक है, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि मेकअप करने की वजह से आपकी आंखों पर इंफेक्शन का खतरा नहीं रहे ।

आई मेकअप का चयन बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। त्यहोरों के हिसाब से हल्के रंगों की जगह ड्रेस के कलरफुल शेड्स का इस्तेमाल करें। जैसे गरबों के दिनों की बात करें तो इन दिनों मेट और ग्लिटरी आई शैडो आने लगे है। इन्हें अलग–अलग तरीकों से लगाकर आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकते हैं। ग्लिटर और शिमर आईशैडो के साथ साथ विंग्ड आईलाइनर का उपयोग करके आंखों को आकर्षक लुक दिया जा रहा है।

आई मेकअप करते समय इन बातो का रखें ध्यान–

साफ और मॉइस्चराइज्ड स्किन: मेकअप करने से पहले आंखों के आसपास की त्वचा को अच्छी तरह साफ करें और उसे मॉइस्चराइज करें, ताकि मेकअप स्मूद और लम्बे समय तक टिके , इससे स्किन भी हाइड्रेट रहेगी।

प्राइमर का इस्तेमाल: आई मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आई प्राइमर का उपयोग जरूरी है। इससे आईशैडो और आईलाइनर बेहतर तरीके से लगते हैं

मस्कारा और आईलाइनर: मस्कारा से आईलैशेज़ को घना और लंबा दिखाएं। साथ ही, विंग्ड या कैट आईलाइनर से आंखों को डेफिनेशन दें।

रात को मेकअप साफ नही करने से हो सकते है ये नुकसान–

स्किन इरिटेशन: लंबे समय तक मेकअप लगा रहने से त्वचा में जलन और खुजली हो सकती है।

आई इंफेक्शन: मेकअप के अवशेषों से आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है, जो लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर गंभीर हो सकता है।

डार्क सर्कल्स और ड्राई स्किन: मेकअप न उतारने से आंखों के आसपास की त्वचा ड्राई और डार्क हो सकती है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ सकती है।

नकली लैशज लगाते वक्त रखें खास ध्यान : आजकल लड़कियां पलकों को हैवी दिखाने के लिए नकली आई लैशेज का इस्तेमाल करती हैं। कई बार इसके ग्लू की वजह से आंखों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में इसे सावधानीपूर्वक लगाएं।

खास अगर गरबों की बात करें तो हर दिन कुछ अलग आई मेकअप कर सकते है, जैसे–

– हाफ कट क्रीज आई मेकअप

– फुल कट क्रीज आई मेकअप

– कैट आई मेकअप

– होलो आई मेकअप

– अरेबियन आई मेकअप

Show More

Related Articles

Back to top button