इंदौर

अभ्यास मंडल की 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला निमंत्रण पत्र विमोचन

संवाद और चिंतन की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें*

*संवाद और चिंतन की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें*”
*अभ्यास मंडल की 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला निमंत्रण पत्र विमोचन*

IMG 20251117 WA0074 IMG 20251117 WA0071
इंदौर।अभ्यास मंडल की प्रतिष्ठित 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला के निमंत्रण पत्र का विमोचन समारोह आज इंदौर प्रेस क्लब में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्याम सुंदर यादव ,पीथमपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष गौतम कोठारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने अभ्यास मंडल की इस ऐतिहासिक परंपरा को शहर की बौद्धिक धरोहर बताते हुए इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
संस्था का विस्तृत परिचय अशोक कोठारी ने दिया एवं आगामी 65वीं व्याख्यानमाला (22 से 26 नवम्बर 2025, जाल सभागृह) की रूपरेखा डॉ. मालासिंह ठाकुर ने प्रस्तुत की। उन्होंने व्याख्यानमाला के इतिहास, उद्देश्य और वक्ताओं की परंपरा का उल्लेख करते हुए बताया कि यह वार्षिक श्रृंखला संवाद के माध्यमसे इंदौर की बौद्धिक संस्कृति को समृद्ध करती रही है।
*समारोह के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब की नव–निर्वाचित टीम का विशेष रूप से स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया*। *अभ्यास मंडल ने टीम को शहर की पत्रकारिता जगत की मजबूती का प्रतीक बताते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं*।
कार्यक्रम का  संचालन डॉ. पल्लवी
अढाव  ने किया अंत में, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अभ्यास मंडल केअध्यक्ष श्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रेस प्रतिनिधियों, नव–निर्वाचित प्रेस क्लब टीम, आमंत्रितजनों एवं आयोजन सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और आगामी व्याख्यानमाला में अधिक से अधिक सहभागिता का आग्रह किया।
समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यप्रेमी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं अभ्यास मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
(*व्याख्यानमाला ग्रीष्म से शीत में बदलाव का प्रयास*
अभ्यास मंडल ने ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला की शुरुवात सन 1959 से की थी , तब से यह आयोजन अविरत जारी है करोना काल में 2 साल यह आयोजन नहीं हो सका इमरजेंसी में व्याख्यान माला हुई थी युवा वर्ग कॉलेज स्कूल को छुट्टी पहले गर्मी में होती थी उनको छुट्टी में संवाद के साथ सामाजिक कार्य में जोड़ने का उद्देश था ,अब सेमिस्टर प्रणाली में साल भर परीक्षा चलती है इसलिए यह व्याख्यानमाला ग्रीष्म से शीत में निर्णय लिया है 65 वी वार्षिक व्याख्यानमाला का आयोजन 22 से 26 नवंबर तक नियमित शाम 6 बजे से जाल सभागृह में किया जा रहा है *प्रयोग सफल हुआ और सुधी श्रोता बिरादरी की मंशा रही तो  आगामी व्याख्यानमाला शीत में किया जा सकता है*)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!