अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आभासी दुनिया के अंधकार में गुम होता हमारा भविष्य
अभ्यास मंडल द्वारा इंदौर प्रेस क्लब परिसर में रियल लाइफ बनाम रील लाइफ

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आभासी दुनिया के अंधकार में गुम होता हमारा भविष्य*…
रियल लाइफ की मर्यादाओं को रील लाइफ- में तार तार होने से बचाना होगा…
इंदौर। अभ्यास मंडल द्वारा इंदौर प्रेस क्लब परिसर में रियल लाइफ बनाम रील लाइफ पर युवा संवाद का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सवर्प्रथम अभ्यास मंडल का परिचय आज की युवा पीढ़ी के सामने डॉ. पल्लवी आढाव ने दिया कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ.माला सिंह ठाकुर ने रखी विषय पर बोलते हुए शहर के विभिन्न महाविद्यालय से आए युवाओं ने अपने विचार रहते हुए कहा आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया का प्रभाव जीवन के हर पहलू में दिखाई देता है, खासकर युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। रील लाइफ और रियल लाइफ की तुलना से युवा अपने आत्मसम्मान और मानसिक संतुलन को खोने लगे हैं। भवानी शर्मा ने कहा कि 30 सेकेंड की रील को वास्तविक ना समझे ग्रीष्मा त्रिवेदी ने कहा आज का युवा घिनोनी और भयावह रील के साए में अपना जीवन बिता रहा है। वही सौम्या कुंभज ने कहा सोशल मीडिया में झूठी खुशीया दिखाई जाती है जो वास्तविक नही होती है।आदित्य सिंह सेंगर ने कहा आज कुछ लाईक शेयर के चक्कर में सामाजिक मर्यादाए तार-तार हो रही है। कार्यक्रम में
प्रेरणा जैन,मयंक शर्मा ,मिलन सिंह सिसोदिया,कृष्ण अग्निहोत्री आयुष बिजोनिया, आकाश यादव धनेश धनगर फिजा खान आकाश ज़ुम्बे,नयनी शुक्ला अंजेश सिंह तोमर,पंकज भट्ट ने अपने विचार रखे अंत मे शिक्षाविद डॉ.एस.एल गर्ग, डॉ.ओ.पी जोशी,स्वप्निल व्यास ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन
मयंक शर्मा ने किया आभर कुणाल भंवर ने माना कार्यक्रम में अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, अशोक कोठरी, नेताजी मोहीते, शफी शेख, मुरली खंडेलवाल,वैशाली खरे, उपस्थित रहे।