
इंदौर। अफरोज एहमद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल न्यायालय सदस्य के इंदौर प्रवास के दौरान अभ्यास मंडल सदस्य सुनिल व्यास ने उनसे भेट कर अभ्यास मंडल की उड़ान पत्रिका भेट की. व्यास ने खान सरस्वती नदी पुनर्जीवित सफ़ाई के बारे में एक पत्र भी दिया जिसमें – नदी का सीमाकंन हो, सीवरेज का पानी आना बंद हो, वर्षा का पानी संग्रहित करना, नदी की नियमित सफाई हो, घाटों को लेकर आकर्षक बनाये, नदी के आसपास बृहद पेड़ लगाने के सुझाव दिए अफ़रोज़ एहमद ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया , उन्होंने कहा की अभ्यास मंडल नदी साफ रखने हेतु जन जागृति का कार्य करे