इंदौरधर्म-ज्योतिष

अन्नपूर्णा लोक पर शतचंडी महायज्ञशुरू, लाइव दर्शन की सुविधा भी

अष्टमी एवं नवमी पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन भी

इंदौर। शहर के प्रख्यात अन्नपूर्णा लोक पर चैत्र नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य एवं आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के  आचार्यत्व में महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। अष्टमी एवं नवमी पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन भी होगा। मंदिर पर नियमित रूप से मां अन्नपूर्णा, मां काली एवं मां सरस्वती का दिन में तीन बार श्रृंगार होगा। मंगलवार को सुबह नववर्ष पर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में ध्वजा पूजन एवं घट स्थापना की विधि संपन्न हुई। महायज्ञ प्रतिदिन 11 विद्वान पंडितों द्वारा सुबह 8.30 से 12 बजे एवं दोपहर 3.30 से सायं 6 बजे तक होगा।
*आज से लाइव दर्शन शुरू* मंदिर के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में पांडाल लगाकर छाया के साथ ही शीतल पेयजल आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं।  मंदिर के न्यासी मंडल एवं संचालन समिति द्वारा यू ट्यूब चैनल पर लाइव दर्शन की सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है। अब देश-विदेश के भक्तों को मां अन्नपूर्णा के दर्शन एवं आरती का पुण्य लाभ अपने मोबाइल पर भी मिल सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button