बडवाह; सीएमओ, नपाध्यक्ष, कर्मचारी पर 1.35 करोड़ लेने का आरोप, सीएमओ ने प्रेस कांफ्रेस कर आरोपों को बताया मनगढंत, थाने में आरोप लगाने वाले की शिकायत की

बडवाह से विशाल कुमरावत। गुरुनानक मार्ग निवासी युवक ने 1.35 करोड़ लेकर बड़वाह नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,सीएमओ कैलाश कर्मा,नपा कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। इन आरोपों को लेकर युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की है। शिकायत में उल्लेखित है की नपा सीएमओ, नपाध्यक्ष गुप्ता, नपा कर्मचारियों ने 1.35 करोड़ लेकर फर्जी तरीके से नामान्तरण किया गया है। इन्ही आरोपों का जवाब देने के लिए नपा सीएमओ आगे आए है।
सीएमओ कैलाश कर्मा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस ली। सीएमओ ने प्रेस को बताया कि बड़वाह के गुरुनानक मार्ग निवासी कमलेश राठौड़ ने उनके, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और नपा कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कमलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि एक मकान के नाम हस्तांतरण के एवज में 1 करोड़ 35 हजार रुपए लिए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि ये आरोप मनगढंत हैं। इसलिए थाने में कमलेश के खिलाफ शिकायत की है।
सीएमओ ने कहा कि जब घर का नामांतरण किया गया है तो वे यहां पदस्थ नही थे। वहीं अध्यक्ष भी निर्वाचित नही थें। इसके बाद भी नाम सहित झूठी शिकायत की गई है। इस शिकायत के बारे में जानकारी लेने के लिए कर्मचारियों के माध्यम से कमलेश राठौड़ के घर लेटर भेजा गया था। जबकि कमलेश ने लेटर लेने से इनकार करते हुए कर्मचारियों को धमकी देकर लौटा दिया। इसी तरह जब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा गया तो संबंधित विभाग के कर्मचारी को भी धमकी दी। इसके बाद नपा कर्मचारी ने कमलेश के घर के बाहर सूचना पत्र चस्पा किया।
पहली पत्नी के बेटे के नाम पर हुआ नामांतरण
सीएमओ ने कहा कि गुरुनानक मार्ग निवासी मिश्रीलाल ठाकुरलाल की दो पत्नी थी। करीब 9 साल पहले मिश्रीलाल की स्वीकृति के आधार पर पहली विवाहिता पत्नी के बेटे जितेंद्र के नाम पर नामांतरण किया जा चुका है। अब दूसरी पत्नी का बेटा कमलेश राठौड़ ने इस सम्बन्ध में शिकायत की है। मिश्रीलाल ने जो पारिवारिक बंटवारे के दस्तावेज उपलब्ध कराए उसी के आधार पर तात्कालिक नगरपालिका के जवाबदारों ने नामांतरण किया। इसलिए नामांतरण की प्रक्रिया में भी कोई खामी नहीं है। यदि कमलेश का पारिवारिक विवाद है तो उसे परिवार में निपटना चाहिए।