बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। कलेक्टर ने लिंबई ग्राम पहुंचकर वन्य प्राणी के हमले से घायल एवं मृतक ग्रामवासियों के परिजनों से की मुलाकात

संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर सोमवार को राजपुर तहसील के ग्राम लिम्बई पहंुचकर अज्ञात वन्य प्राणी के हमले से घायल ग्रामवासियों एवं मृतक ग्रामवासियों के परिजनों से मिलकर उन्हे शासन से नियमानुसार मिलने वाली हरसंभव सहायकता के संबंध में आश्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंागरे, वन विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम कलेक्टर ने घायल नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अज्ञात वन्य प्राणी के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होने खण्डवा से आई चिकित्सकों की टीम से घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण गहनता से करने हेतु निर्देशित किया। साथ उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ग्रामीणों के उपचार में कोई लापरवाही न बरती जाये उन्हे हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा एवं वन्य प्राणी के हमले से घायल होने पर कर जाने वाला सम्पूर्ण टीकाकरण भी करवाया जाये। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर ग्राम में आकर घायल लोगों की मानीटरिंग करे एवं उन्हे आवश्यक उपचार प्रदान किया जाये।
कलेक्टर ने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टाफ बढ़ाए, ग्राम में पिंजरा रखवाये एवं निगरानी बढ़ाते हुए कैमरा भी लगवाया जाये। साथ ही मृतकों को शासन के नियमानुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए आर्थिक सहायता राशि दी जाये

926dd393 eb7d 4db6 acf9 3d006fe20362

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button