.
इंदौर

रक्तदान शिविर 8 जून रविवार को

.

रक्तदान शिविर 8 जून रविवार को

इंदौर।    रक्त न फैक्ट्री में बनता है, न पेड़ पर उगता है और न ही खेत से मिलता है। ये तो वो दुलर्भ चीज है, जो सिर्फ एक इंसान से ही दूसरे को मिल सकता है। भगवान ने मनुष्य को इस लायक बनाया है, कि वो रक्तदान कर दुसरों को जीवनदान दे सकें, तो आइये रक्तदान करें, औरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। श्री इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन, श्री माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र की सहयोगी संस्था श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 8 जून रविवार को मेडीकेयर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के द्वारा गीता भवन मंदिर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। पूर्वी युवा संगठन के अध्यक्ष मधुरम् राठी एवं मंत्री अरविन्द करनाणी ने बताया कि उक्त आयोजन सर्वधर्म समाज के लिए है। कोई भी व्यक्ति इसमें आकर रक्तदान कर सकता है। सभी रक्तदाताओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। जिला युवा संगठन के अध्यक्ष राम सोमानी एवं मंत्री प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि ठंड हो, बारिश हो या फिर गर्मी, रक्त की जरूरत तो हर मौसम के हर पल, हर प्रहर, हर दिन ही किसी न किसी को होती रहती है। इसके माध्यम से हम अपने खून को किसी की रगों में बहने का मौका देते हैं, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिन्दा रहने का। प्रकाश लखोटिया और उज्जवल चांडक ने बताया कि इमरजेंसी में किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर शिविर में किया गया रक्तदान, ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को मिल जाता है एवं जाने-अनजाने ही हम किसी की जान बचाने में सहयोगी हो जाते है। इसलिए आप सभी से निवेदन है,आपके पड़ोसी, मित्र, पारिवारिक एवं व्यापारिक संपर्क माध्यम से और सभी मिलने-जुलने वालों को रक्तदान शिविर की जानकारी देकर, उन्हें शिविर में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उक्त शिविर के संयोजकगण सुयश साबू, सुमित होलानी, खुशबू राठी, सुयश मूंदड़ा, सीए गौरव माहेश्वरी हैं। समाज के राकेश लखोटिया, रामकिशोर राठी, शैलेष सोड़ानी, संजय मान्धन्या, राजेंद्र माहेश्वरी, निकुंज गोयदानी, सीए मनोज राठी आदि ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। उक्त आयोजन के सोशल मीडिया पार्टनर इंदौर टॉक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!