इंदौर

हरियाली और खुशहाली की मंगल कामना से 101 अग्रवाल जोड़ों ने किया महारूद्राभिषेक

अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप तथा अग्रवाल समाज महिला मंडल की ओर से विद्याधाम पर हुआ आयोजन

इंदौर। शहर, समाज एवं देश-प्रदेश में हरियाली और खुशहाली की मंगल कामना से अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप तथा अग्रवाल समाज महिला मंडल की ओर से श्रावण की अगवानी में शिव-पार्वती पूजन एवं ओंकारेश्वर से बुलवाए गए नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग का विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम मंदिर पर 101 युगलों द्वारा रूद्राभिषेक का दिव्य आयोजन किया गया।

ग्रुप की संस्थापक श्रीमती राधा राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शास्त्री के निर्देशन में विद्वान ब्राह्मणों ने विधि-विधान पूर्वक 101 युगलों से भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक एवं भगवान शिवाशिव का रूद्राभिषेक संपन्न कराया। प्रमुख यजमान प्रयोग-शिराली गर्ग, डॉ. गोपाल गर्ग, सुनीता पाटनी एवं अंशुल अग्रवाल भी शामिल हुए। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल भी अनुष्ठान में शामिल हुए। करीब तीन घंटे चले इस अनुष्ठान में समाज के युगलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को सम्मानित भी किया।

Show More

Related Articles

Back to top button