इंदौर

अग्रवाल समाज हाई-वे क्षेत्र का योग शिविर 9 मई से

महिलाओं और युवतियों के लिए 20 मई के बाद समर क्लासेस का आयोजन

अग्रवाल समाज हाई-वे क्षेत्र का योग शिविर 9 मई से

महिलाओं और युवतियों के लिए 20 मई के बाद समर क्लासेस का आयोजन

– संगठन का सदस्यता अभियान जारी

इंदौर। अग्रवाल समाज हाई-वे क्षेत्र पालदा के तत्वावधान में आगामी 9 से 11 मई तक वरुण विक्ट्री परिसर में महिलाओं, युवकों एवं युवतियों तथा आम लोंगों के लिए निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह महिलाओं और युवतियों के लिए 20 मई के बाद समर क्लासेस का आयोजन भी होगा। संगठन का सदस्यता अभियान जारी है।

संगठन के संस्थापक अरविंद बागड़ी की अध्यक्षता में वरुण विक्ट्री क्लब हाउस पर आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। बैठक में मनीष अग्रवाल मन्नू, दिलीप अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल पालदा, संजय अग्रवाल बेसन, गोपाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शशि ऐरन, निधि बागड़ी, विकास मित्तल एवं ओम ऐरन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि योगाचार्य मनोज गर्ग के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक निशुल्क योग शिविर चलेगा। संगठन के सदस्यता अभियान की दिशा में बैठक स्थल पर ही हाथोंहाथ 300 नए फार्म जमा कराए गए। अब तक संगठन से 550 से अधिक परिवार जुड़ चुके हैं। योग शिविर का आयोजन वरुण विक्ट्री परिसर पर होगा, जिसमें सभी समाजों के बंधु और अन्य रहवासी भी भाग ले सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button