अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा द्वारा समर क्लासेसमें 160 प्रतिभागियों ने दिलचस्पी से सीखे अनेक हुनर
केन्द्रीय समिति से जोड़ने के साथ ही पौधे भी रोपेंगे

आज शाम को अतिथियों की मौजूदगी में होगा समापन – इंदौर। अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की मेजबानी में न्यू आरटीओ रोड स्थित वरुण विक्ट्री गार्डन पर शहर के अग्रवाल एवं वैश्य समाज की महिलाओं तथा युवतियों के लिए चल रही समर क्लासेस में दूसरे दिन भी विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों और महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा। शनिवार को इन प्रतिभागियों ने सेंडविच से लेकर इनवोलप बनाने, रेजिन आर्ट, लीपन आर्ट, क्ले वर्क, गिफ्ट हेम्पर पैकिंग, कुकिंग एवं बेकरी क्लास में शामिल होकर विषय विशेषज्ञों से पूरी दिलचस्पी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। समर क्लासेस का समापन रविवार को सांय साढ़े 5 बजे समाज सेवी विष्णु बिंदल, विनोद सिंघानिया एवं संदीप जैन मोयरा के आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर शहर की अग्रवाल एवं वैश्य घटकों के महिला संगठनों की उन महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा, जो समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही है।
अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र की मेजबानी में पहली बार संगठन के संरक्षक अरविंद बागड़ी के मार्गदर्शन में इस तरह की समर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 160 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। क्लासेस की संयोजक शीतल तोड़ीवाला, अनु बागड़ी, ज्योति अग्रवाल एवं रानी गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध सेंडविच निर्माता श्याम गुप्ता ने समर क्लासेस में प्रतिभागियों सेंडविच बनाने का प्रशिक्षण दिया। मनीष अग्रवाल मन्नू ने बताया कि महिलाओं और युवतियों ने 12 तरह के सेंडविच बनाना सीखा। इसी तरह अन्य क्लासेस में भी प्रतिभागियों ने पूरी दिलचस्पी के साथ भाग लिया। आज की क्लासेस में आस्था-दिलीप अग्रवाल, मोना बंसल, किरण मंगल एवं आस्था अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को बहुत उपयोगी जानकारियां भी प्रदान की। क्लासेस का समापन रविवार को सांय 5 बजे होगा । इस अवसर पर क्षेत्र के उन अग्रवाल परिवारों को केन्द्रीय समिति की सदस्यता भी दिलाई जाएगी, जो अब तक वंचित रहे है। इसी तरह पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।