इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न,‘सबको साथ लेकर सुलझाएं ताजा उलझनें’

इंदौर। अग्रवाल समाज की शीर्ष प्रतिनिधि संस्था श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के निर्वाचन को लेकर उत्पन्न हुई ताजा स्थिति के समाधान को लेकर समिति के प्रमुख परामर्शदाता प्रेमचंद गोयल के परामर्श एवं प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष राम ऐरन की पहल पर शनिवार को गीता भवन में समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय एवं सुझाव दिए गए। बैठक में आम राय यही रही कि सबको सथ लेकर ताजा उलझनों को सुलझाने की पहल की जाए।
बैठक में संस्था की स्थापना के समय संस्थापक सदस्य रहे देवेन्द्र बंसल भी आमंत्रित किए गए थे। रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी द्वारा दिए गए आदेश के संदर्भ में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों ने महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कर अनेक सुझाव भी दिए। प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष राम ऐरन ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पी.डी. अग्रवाल महूवाले, गणेश गोयल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, किशोर गोयल, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल स्वयं उपस्थित रहे, जबकि पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल एवं विष्णु बिंदल ने अपनी सहमति दर्ज कराई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि रजिस्ट्रार द्वारा निर्वाचन संबंधी जो आदेश संस्था अध्यक्ष को दिया गया है, विधिक राय लेकर प्रबंधकारिणी समिति उस पर उचित निर्णय लेने की पहल करे। यह भी चर्चा हुई कि संस्था गठन की प्रक्रिया से लेकर पंजीयन एवं प्रथम निर्वाचन तक के दस्तावेज संस्थापक सदस्य देवेन्द्र बंसल उपलब्ध करवाएं एवं अब तक के अध्यक्ष रहे सभी व्यक्ति भी अपने पास उपलब्ध समिति से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं और वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात ही वर्तमान प्रबंधकारिणी समिति निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ करे।
यह भी निर्णय लिया गया कि हाल ही में जिन शिकायतकर्ताओं ने उच्च न्यायालय एवं रजिस्ट्रार तक अपनी बात पहुंचाई है, उन्हें भी ससम्मान आमंत्रित कर सुनना चाहिए, क्योंकि वे भी समाज का ही हित चाहते हैं। आपसी सामंजस्यसे ही सभी काम व्यवस्थित हो सकते हैं। इस हेतु तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है तथा सभी प्रशासनिक उलझनें सुलझाने के लिए दो सदस्यों की अलग समिति भी गठित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button