
बड़वानी। नगर के लीला बाई के निधन पर परिजनों से सहमति लेकर रोटरी क्लब के डॉक्टर चक्रेश पहाडिया एवम सचिव ललित जैन खदान मोहल्ला उनके घर पहुंचकर नेत्रदान सम्पन्न करवाया ओर एम के आई इंटरनेशनल बैंक इंदौर पहुँचाया । रोटरी क्लब सचिव ललित जैन नेत्रदान का सहमति पत्र भरवाया । डॉक्टर पहाडिया ने बताया की निधन की इस दुःख भारी घटना के बाद भी अपनी पीड़ा के बीच भी नेत्रदान का निर्णय लेने वाले परिजन राधेश्याम यादव, राजाराम यादव, नानूराम यादव, शैलू ,चेतन, शानू ,गोल्डी, मोनू, आरव का रोटरी क्लब बड़वानी ने आभार व्यक्त किया । नेत्रदान में जागरूकता के साथ कार्य कर रहे ललित जैन ने कहा कि
नेत्रदान के प्रति लोगों की लगातार जागरूकता को दर्शाता है अन्य जिलों में भी नेत्रदान की सूचना आने लगी है और हमारी टीम इस सामाजिक में सदैव ततपर रहती है ।नेत्रदान की टीम के अजित जैन ने बताया नेत्रदान में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अंधत्व निवारण में सहभागी बनेंगे ।


