खंडवा में युवक की चाकू से हत्या, चार संदेही हिरासत में
पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार ने लगाया नशे के रैकेट से जुड़ाव का आरोप

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन तीन पुलिया ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान लक्की उर्फ लखन पिता दीपक करोले (24), निवासी सन्मति नगर, पदमनगर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक जिला अस्पताल के सामने चाय की गुमटी चलाता था।
जानकारी के अनुसार, देर रात तक जब लक्की घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिवार ने उसके दोस्त आर्यन गोयल से संपर्क किया। आर्यन ने बताया कि वह लक्की को तीन पुलिया की ओर ले गया था, जहां किसी बात पर विवाद हुआ और चाकूबाजी की घटना हो गई। आर्यन मौके से भागकर घर लौट आया था।
इस बीच पुलिस को भी चाकूबाजी की सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची। परिजन जब कोतवाली थाने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि घटनास्थल पर घायल युवक लक्की ही है। जब परिवार तीन पुलिया के पास पहुंचा, तो लक्की होटल गुरूकृपा की सीढ़ियों पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि लक्की को कमर के नीचे चाकू मारा गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनमें गोपी यादव, एक नाबालिग और अमन लाला के नाम सामने आए हैं।
परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी नशे और ड्रग्स रैकेट से जुड़े हुए हैं, जिन्होंने उसके बेटे की जान ली। वहीं कोतवाली टीआई ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



