खरगोन; छोटे भाई की हत्या की 10 लाख की सुपारी देने वाला डॉक्टर दीपक शर्मा ने किया सरेंडर, छह आरोपी पहले ही जेल में

खरगोन। जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में बीएएमएस डॉक्टर दीपक शर्मा ने अपने छोटे भाई संदीप शर्मा की हत्या करवाने की योजना बनाई। आरोपी ने इंदौर और देवास के युवकों को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर दीपक शर्मा ने इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र से आकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।
पकड़े गए आरोपी और साजिश का खुलासा
डॉक्टर दीपक शर्मा ने हत्या के लिए देवास निवासी तनिश रंधावा और इंदौर निवासी रोहित राठौर को सुपारी दी थी। तनिश देवास में लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था, जबकि रोहित इंदौर में कैफे चलाता था। दोनों ने डीजे संचालक चेतन, शुभम, आदित्य और राहुल को साथ मिलाया और 29 सितंबर को बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट पहुंचे। उन्होंने इंदौर से एक थार कार किराए पर ली और हत्या की योजना बनाई।
ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान
संदीप शर्मा जब मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसका पीछा किया। संदीप ने खतरा भांपते हुए रास्ता बदला, लेकिन आरोपियों ने यू-टर्न लेकर बाइक को टक्कर मार दी। वह गिरा लेकिन खेतों के रास्ते भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने पीछा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस ने बाद में अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि संपत्ति विवाद के कारण वह अपने भाई को मारना चाहता था।