धारमुख्य खबरे

वन माफियाओं पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध आरा मशीन जब्त, कागज पर उड़नदस्ता, जमीनीस्तर से हुआ गायब।

अवैध लकड़ी का कार्य चालू जिम्मेदार लगेंगे चांदी काटने में जिले में बड़ी करवाई की जरूरत।

आशीष यादव धार

जिले के धामनोद रेंज में अवैध लकड़ी को लेकर विभाग ने करवाई की वहीं लंबे समय से खुलेआम अवैध लकड़ी कारोबार चल रहा था जिसपर अब करवाई का असर हुआ है। लंबे समय से वन विभाग की लापरवाही और माफियाओं से मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की चिरान और व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा था। वन मंडल अधिकारी धार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने धामनोद रेंज के ग्राम खलघाट, गाजीपुरा में स्थित आरोपी ताराचंद मधुकर के निजी बाड़े में चल रही अवैध आरा मशीन जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं कहने को जिले में जब नए सहाब उड़नदस्ता टीम के प्रभारी बने थे पूरे जिले में दौर में दौड़ दौड़ कर करवाई करने में लगी थी। मगर फिर नए सहाब आने के बाद उड़नदस्ता टीम गायब हो गई हे। बस कागजों में टीम नजर आ रही हे जमीनीस्तर पर टीम कोई कार्य नहीं कर रही हे।

अधिकारियों के मुताबिक:
वनमंडलाधिकारी धार विजयनंथन टी. आर. के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी धामनोद भुवानसिंह मंडलोई तथा सहायक कर्मियों ने तत्काल टीम गठित की। मौके पर पहुंचकर 40 क्विंटल अवैध जलाव पचमेल लकड़ी जब्त की गई। इन लकड़ियों का मूल्य 23,360 आंका गया। साथ ही मिनी आरामशीन मोटर व आराकटर 20 इंच के दो एचपी मोटर सहित अवैध आरा मशीन को भी जब्त किया गया। इसके बाद उक्त समस्त सामग्री को धामनोद रेंज कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। वन अपराध संख्या 222/11 दिनांक 13.09.2025 के तहत भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,52,55 एवं मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 2, 6, 8, 9,13 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई हेतु विवेचना में लिया गया है।

बड़ी करवाई नहीं करते जिम्मेदार:
सूत्र बताते हैं कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में था। प्रशासनिक संरक्षण की वजह से बड़े माफियाओं पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। यह भी बताया जा रहा है कि कई बार अधिकारियों ने जानबूझकर कमजोर केस तैयार कर माफियाओं को राहत पहुंचाई थी। अवैध लकड़ी को लेकर कोई बड़ी करवाई नहीं की जाती हे। उदाहरण स्वरूप मनावर क्षेत्र में 30 लाख रु. की अवैध सागौन लकड़ी जब्ती के आरोपियों को तत्काल मुचलके पर छोड़ने का मामला भी चर्चित रहा है।

इंदौर धार के अवैध लकड़ी का कारोबार जारी:
इंदौर और धार के आसपास अवैध आरा मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर चिरान हो रहा है। सूत्रों के अनुसार सीसीएफ उड़नदस्ता और धार उड़नदस्ता पारदर्शिता की बात करते हैं, लेकिन जमीन पर हालात जस के तस बने हुए हैं।’ पूर्व में लगतार खबर प्रकाशन के जिम्मेदार अधिकारी को आगा किया था। जिले में अवैध लकड़ी के दस्तावेज व सबूत यह स्पष्ट कर रहे हैं कि यह खेल कई वर्षों से चल रहा है और अधिकारी माफियाओं के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button