धारमुख्य खबरे

100 वर्ष की हुई जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों व खाताधारको मिलेगी ओर सुविधाएं। सहकारिता के माध्यम से कृषको को सुविधा मिले।

बैंक ग्राहकों को मोबाईल बैंकिंग व यूपीआई सुविधाएँ भी जल्द शुरू करेगी 100 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न।

आशीष यादव धार

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार की 100 वीं वार्षिक साधारण सभा म.प्र. राज्य सहकारी बैंक (अपैक्स बैंक) भोपाल के प्रबन्ध संचालक माननीय मनोज कुमार गुप्ता, के मुख्य आतिथ्य, उपसचिव सहकारिता मंत्रालय म.प्र. शासन भोपाल श्री मनोज सिन्हा एवं उप महाप्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के.टी. सज्जन, के विशिष्ट आतिथ्य तथा अपैक्स बैंक इन्दौर के संभागीय शाखा प्रबंधक गणेश यादव, बैक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता धार सुश्री वर्षा श्रीवास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार के.के. रायकवार की गरिमामयी उपस्थिति में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार मुख्यालय सभा गृह में आयोजित किया गया।

IMG 20250905 WA0048

सर्वप्रथम बैंक प्रशासक उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, पश्चात अतिथियों द्वारा सहकारिता का ध्वाजारोहण किया जाकर अन्र्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम‘‘ पर मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि बैंक की 100 वीं वार्षिक साधारण सभा कक्ष में उपस्थित होकर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। उसके पश्चात् सुश्री वर्षा श्रीवास उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक एवं के.के. रायकवार बैंक मुख्य कर्यपालन अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

आरंभ में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. रायकवार ने बैंक का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बैंक के सम्माननीय सदस्यगणों को बताया कि बैंक ने वर्ष 2024-25 की स्थिति पर राशि रुपये 1.64 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है तथा बैंक का शुद्ध एनपीए कम होकर 0.51 प्रतिशत रह गया है, इस प्रकार बैंक सतत् रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है। बैंक प्रत्येक दृष्टिकोण से आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं की ओर अग्रसर होकर अपनें ग्राहकों को NEFT, RTGS, IMPS, ECOMM सेवाएँ प्रदान कर रही है। बैंक ग्राहकों को मोबाईल बैंकिंग की (यूपीआई) सुविधाएँ प्रदान करने हेतु भी प्रयासरत है। शीघ्र ही लायसेन्स प्राप्त होने पर बैंक के खाताधारक भी मोबाईल एप, फोन पे, गूगल पे. आदि सुविधा का उपयोग कर लेन-देन कर सकेंगे।

IMG 20250905 WA0047

बैंक प्रशासक सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा जिला बैंक धार की 100वीं वार्षिक साधारण सम्मेलन में सभी उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियों का ह्रदय से स्वागत किया एवं बैंक के लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों को जिले के सहकारिता आंदोलन के विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये एवं उद्बोधन दिया गया कि बैंक से संबद्ध सहकारी समितियों का भारत सरकार के सहयोग एवं निर्देशानुसार पुर्णतः कम्प्युटरीकरण किया जा रहा है। जिससे के क्षेत्र के कृषकों को पारदर्शी, त्वरित, समयबद्ध सुलभ सेवाऐं प्राप्त हो सकेगी एवं बैंक की 100वीं वार्षिक साधारण सभा में बैंक के अंशधारी सदस्यों को राशि रू. 1 करोड़ मात्र लाभांश के रूप के भुगतान किये जाने की स्वीकृती दी गई । उसके पश्चात् उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मुख्यालय शाखा समितियों केें द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि मनोज कुमार गुप्ता, प्रबंध संचालक द्वारा बैंक को 100 वर्ष पूर्ण होने से बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं इस अवसर पर सहकार से समृद्धि हेतु कार्य कर सहकारिता में नवाचार के माध्यम से क्षेत्र के कृषको को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य किये जाने हेतु दृढ संकल्पित होने पर जोर दिया, उनके द्वारा आगामी वर्ष के विजन अन्तर्गत बैंक एवं समितियों को अधिक ऋण उत्पाद, जमा योजना, वसूली आदि के क्षेत्र में कार्य करने पर ध्यान देने के संबंध में मार्गदर्शन दिया बैंक प्रबन्धक द्वारा उठाये गये, नवीन सुधारात्मक कदमो की सरहाना की गई।

इस अवसर पर श्रीमती ममता शुक्ला, स्थापना अधिकारी सौरवसिंह समकारिया विपणन अधिकारी, विकास लाड लेखा कक्ष प्रभारी, अंकित परमार योजना एवं विकास प्रभारी, समिति प्रशासक, शाखा प्रबध्ंक एवं समिति प्रबंधक सहित समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन राजेश पारिक, समिति प्रबंधक द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button