
धरमपुरी से शाहीद पठान की रिपोर्ट।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमकुन्दसिंह गौतम, क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा की सहमति व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भीमसिंह ठाकुर एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान की अनुशंसा पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा कार्यकारणी घोषित की गई। जिसमे नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्षद, पूर्व पार्षदों को नगर कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है। वहीं नगर कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर जकी नकवी, अकील जमीदार, इमरान मेव, असगर अल्वी, शाहबाज खान, रमेश चौहान, सचिव पद पर एडवोकेट अभिषेक न्याईक, कोषाध्यक्ष पद पर मुशाहिद खान ठेकेदार, सह सचिव पद पर जीतेन्द्र निगवाल, उबेद खान, डॉ मुसव्वीर शेख, सीताराम कटुकिया, अकबर जिराती, अमजद शाह, प्रचार सचिव पद पर इकराम खान, मीडिया प्रभारी पद पर अशोक कोठे, डॉ सज्जाद शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पद पर नरेंद्र सेन, सय्यद इमरान अली तो वहीं प्रवक्ता पद पर डॉ अजहर खान व एडवोकेट अजहर खानदेशी को नियुक्त किया गया है। श्री सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की नगर के प्रत्येक वार्ड से नगर कांग्रेस कमेटी में कार्यकारणी सदस्य शामिल किए जाएंगे। वहीं शीघ्र ही नगर के प्रत्येक वार्डों में वार्ड समिति का भी गठन किया जाएगा।