
धरमपुरी से शाहीद पठान की रिपोर्ट।
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है. पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के बाद 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. रविवार को एआईएमआईएम ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया कॉग्रेस की कब्जे वाली सीट से करीब 50 कार्यकर्ताओं ने ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ले ली. इस पार्टी की एंट्री से बीजेपी और कांग्रेस के सियासी समीकरण बिगड़ सकते है।
गौरतलब है कि धरमपुरी के नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस-बीजेपी के लिए आसान नहीं थे. बल्कि इन चुनावों में बहुत कुछ नया हुआ. इन चुनावों में दो नए सियासी दलों की एंट्री हुई. आप और एआईएमआईएम ने इन चुनावों में बाकायदा अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई. अब इन दलों ने संगठन को विस्तार देना भी शुरू किया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईए धार बड़वानी पूरे खरगोन समेत पूरे एमपी में सदस्यता अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत धरमपुरी में 50 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली