इंदौर

अग्रवाल महासंघ विजयनगर द्वारा आज शाम सनातनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर स्वामी सूर्यदेव के प्रवचन

इंदौर,। अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र द्वारा इस बार दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव के दिव्य प्रसंग पर एक अनूठा आयोजन करने का निश्चय किया गया है। महासंघ के संरक्ष किशोर गोयल ने बताया कि इस अवसर पर रविवार 10 नवम्बर को सायं 6 बजे निपानिया स्थित ओम सांई गोयल रिसोर्ट पर प्रख्यात व्याख्यानकर्ता एवं बी.टेक, मैकेनिकल एवं वैदिक गुरूकुल हरिद्वार से छह वैदिक दर्शन एवं ग्यारह उपनिषदों में आचार्य की उपाधि प्राप्त स्वामी सूर्यदेव का व्याख्यान ‘ सनातन का वैज्ञानिक दृष्टकोण ’ विषय पर रखा गया है।
महासंघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं महामंत्री नीरज गोयल ने बताया कि इस अवसर पर महामंडलेश्वर दादू महाराज एवं केवड़ेश्वर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मेन्द्र पुरी भी उपस्थित रहेंगे। व्याख्यान के पश्चात महासंघ से संबद्ध सभी समाजबंधु एवं अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग समर्पित कर महाआती में भी शामिल होंगे। निवृत्तमान अध्यक्ष के.के. गोयल, पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल, गोविंद मंगल एवं प्रचार मंत्री पवन अग्रवाल ने बताया कि महासंघ के इस आयोजन में बेस्ट प्राईज बायपास से अरविंदो हास्पिटल एवं एलआईजी चौराहे से मांगलिया तक के समाजबंधु शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button