
बड़वानी । जिला अस्पताल बड़वानी में 17 जुलाई को लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ विमलेश चोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र मरीजों की जॉच की जाएगी। तथा चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण स्थानीय जिला अस्पताल में ही होगा। मरीज़ के साथ एक परिजन (अटेंडेंट) होने पर ही ऑपरेशन किए जाएंगे।
अध्यक्ष लायन कमलेश शर्मा ने बताया कि शिविर में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा निःशुल्क भोजन कराया जाएगा। और अस्पताल द्वारा लैंस,चश्मे, दवाइयां इत्यादि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
लायन दिपेश पाण्डेय, लायन भरत रावल, लायन महेश जोशी आदि सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।