मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमझेरा के अमका-झमका मंदिर में की पूजा-अर्चना कृष्ण-रुक्मणी हरण स्थल पर दर्शन-पूजन किया, बच्चों को खिलाया माखन
द्वापर युग से जुड़ा मंदिर, श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी मुख्यमंत्री बने के बार लगातार आ रहे अमझेरा।

आशीष यादव धार।
मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव जन्माष्टमी पर
अमझेरा स्थित अमका-झमका मंदिर में दर्शन के लिए आए यहां स्थित पौराणिक अमका-झमका मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर पूजा-अर्चना की। द्वापर युग से जुड़े इस मंदिर का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी हरण से माना जाता है। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम द्वापर युगीन स्थल के दर्शन किए और अंबिका माता मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नन्हे कान्हा संग मुख्यमंत्री ने फोड़ी मटकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हेलीकॉप्टर से अमझेरा पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्री कृष्ण रुक्मणि हरण स्थल पहुँचकर श्री कृष्ण रुक्मणी के वेष में मौजूद बच्चों पर पुष्प बरसाए। जिसके बाद उन्होने अम्बिका माता व चामुंडा माता के दर्शन-पूजन किए। जिंसके बाद मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया। वही मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण के भेष में नन्हे बालक के साथ दही हांडी की मटकी भी फोड़ी। मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट मन्दिर परिसर में रुककर वापस रवाना हो गए।
मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं:
मंदिर प्रांगण में मौजूद जनसमूह और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक गदा भेंट कर सम्मानित किया। जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गाय के बछड़े को दुलार किया और मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। अमका-झमका मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के अमझेरा स्थित अमका झमका माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की, साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किया।
जिले के बड़े नेता थे मौजूद, सीएम ने बच्चों को खिलाया माखन:
इस दौरान पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नीलेश भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, नगरपालिका प्रतिनिधि शेखर यादव चंचल पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। मंदिर परिसर में गांव के बच्चे भी पहुंचे हैं। श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सजे बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने मटकी फोड़ी और माखन बच्चों को खिलाया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मनावर रोड स्थित हेलीपैड से मंदिर प्रांगण तक 200 पुलिसकर्मी तैनात रहे।