धारमुख्य खबरे

अमझेरा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक राठौर की सेवा समाप्त, सीसीबी बैंक ने जारी किए आदेश

और बैंक कार्य में बाधा डालने की शिकायत पर हुई जांच के बाद लिया एक्शन

आशीष यादव धार.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की शाखा अमझेरा के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक यशवंतसिंह राठौर को शासकीय सेवा से प्रथक कर दिया है। यह कार्रवाई बैंक प्रबंधन द्वारा प्राप्त शिकायतों की विभागीय जांच के आधार पर की है। आरोप है कि राठौर का स्टॉफ के साथ ही ग्राहकों के साथ ही अमर्यादित व्यवहार रहा है। उनके द्वारा बैंक कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया। साथ ही अपने बैंक दायित्वों का सही से निर्वहन नहीं किया जा रहा था। गंभीर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता एवं सेवा नियमों का उल्लंघन करने जैसी शिकायतें प्रामाणित होने पर बैंक ने एक्शन लिया है। बैंक एमडी केके रासकवार के मुताबिक तत्कालीन शाखा प्रबंधक राठौर के विरुद्ध वर्ष 2022-23 से जांच प्रचलन में थी। उनके बैंकिंग कार्यों को सही से निर्वहन नहीं किया जा रहा था। बिना सक्षम स्वीकृति के अपना निवास मुख्यालय से बाहर रहने चले गए थे। साथ ही बैंक मुख्यालय धार में उन्होंने बैंक कर्मचारियों के साथ अमर्यादित टिप्पणी एवं व्यवहार किया था। अप्रमाणित व्यक्तियों से सांठगांठ कर बैंकिंग कार्य प्रभावित किए। जिसके लिए कर्मचारियों संघ के नाम का दुरुपयोग किया। ऐसी तमाम शिकायतों के चलते उन्हें पूर्व में एक साल के लिए निलंबित किया था। इसके बाद बहाल भी हो गए थे। लेकिन व्यवहार नहीं सुधारा।

जांच प्रतिवेदन में यह भी पाया गया कि राठौर ने शाखा अमझेरा में हुई वित्तीय अनियमितताओं की सूचना समय पर उच्च प्रबंधन को नहीं दी और न ही निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किए। साथ ही बैंकिंग कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं नियमों के पालन में गंभीर कमी बरती गई। इसी के चलते उन्हें बैंक सेवा नियमावली नियम 47/1/24 सहित अन्य प्रावधानों के अंतर्गत दोषी मानते हुए प्रबंधन ने सेवा से बर्खास्त किया है। आदेश के बाद उन्हें निलंबन अवधि के भत्तों से संबंधित वैधानिक लाभ ही प्रदान किए जाएंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button