बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; सीसीआई के नए नियम का किसान संघ ने किया विरोध, पुराने नियम से ही खरीदे कपास, नहीं तो होगा आंदोलन

अंजड-बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। भारतीय कपास निगम द्वारा बुधवार 18 दिसम्बर से किसानों से नए मापदंड के अनुसार मंडी में कपास की खरीदी की जाएगी। इस हेतु सीसीआई द्वारा कृषि उपज मंडी समिति अंजड को परिपत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है।
कृषि उपज मंडी समिति सचिव अनिल कुमार उजले ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि भारतीय कपास निगम इंदौर के उपमहाप्रबन्धक की और से कृषि उपज मंडी को प्राप्त परिपत्र अनुसार दिनांक 18 दिसम्बर बुधवार से सीसीआई द्वारा पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 7.70 क्विंटल कपास की खरीदी की जाएगी। साथ ही सीसीआई द्वारा किसानों से मंडी प्रांगण में नीलामी के दौरान चार पहिया ट्रेक्टर ट्राला में कपास क्रय नही किया जाएगा।
अतः मंडी सचिव अनिल कुमार उजले ने मंडी क्षेत्र के सभी किसानों से सीसीआई के नवीन निर्देशो के तहत अपनी कपास की उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में लाने की अपील की है।
जबकि इससे पूर्व सीसीआई द्वारा पंजीकृत किसानो से प्रति एकड़ 12 क्विंटल कपास की खरीदी की जाती थी।

सीसीआई के निर्णय के खिलाफ भारतीय किसान संघ बड़वानी ने सांसद एवं जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री कमल सिंह तोमर ने बताया कि सीसीआई के नए नियमो का विरोध जताते हुए भारतीय किसान संघ जिला बड़वानी द्वारा कई किसानों के साथ मंगलवार को खरगौन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर सीसीआई द्वारा पूर्ववत नियमो के अधीन कपास की खरीदी करने की मांग की गई।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि सीसीआई द्वारा कपास क्रय प्रति क्विटंल कम किया है, वह गलत फैसला है। क्योंकि बहुत से किसानो ने कपास अभी तक नहीं बेचा एवं कपास का उत्पादन प्रति एकड़ 7.70 क्विंटल से उपर हैं, इसलिये कपास प्रति एकड 12 क्विंटल से ही खरीदा जाये। एवं जो चार पहिया ट्राले मे भरे हुये कपास का क्रय नहीं किया जायेगा। उसका भी भारतीय किसान संघ विरोध करता है। क्योकि कपास सुखा होने से दो पहिया ट्राली में अधिक से अधिक 15 से 20 क्विटंल ही आता है। जिसके कारण किसान को 40 क्विटंल माल लाने में डबल भाड़ा भी लगेगा एवं एक दिन के बजाय दो दिन परेशान होना पडेगा।

मांग पूरी नही होने पर एबी रोड पर आंदोलन करने की दी चेतावनी:-

ज्ञापन में आगे लिखा है कि भारतीय किसान संघ प्रान्त के आदेश अनुसार चेतावनी देते हुये मांग करता है कि सी.सी.आई खरीदी का मापदण्ड यथावत रखा जाए वरना बडवानी जिला खलघाट टोल प्लॉजा (एन.एच.-3) बाम्बे आगरा रोड़ पर अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगे।

IMG 20241217 WA0061


ज्ञापन देने के दौरान भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भगवान पटेल, जिला मंत्री कमल सिंह तोमर, बड़वानी तहसील अध्यक्ष लोकेश मालवीय के अलावा अनेक किसान मौजूद रहे।
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने किसानों के हित मे तुरंत उठाया कदम:-
इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने दिल्ली संसद भवन से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सीसीआई के नए निर्देशो के कारण हमारे क्षेत्र के किसानों को समस्या आ रही है। सीसीआई के नए निर्देश के अनुसार किसानों में आक्रोश व्याप्त है। निश्चित तौर पर में भी किसान होने के नाते मेरे ध्यान में आया कि सीसीआई द्वारा कपास की निर्धारित मात्रा कम है। मेने विभाग के अधिकारियों से बात करि और इस समस्या पर उन्हें निर्देश दिया है कि तत्काल इस पर कार्यवाही की जाए। तथा सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इस पर नया निर्देश भी जल्द जारी किया जाएगा ताकि किसानों की मांग प्रति एकड़ 12 क्विंटल कपास खरीदी की चालू रहे तथा किसानों को लाभ मिले। में हमेशा किसानों, गरीबो, आदिवासी समाज व समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा हूँ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!