धारमुख्य खबरे

सांहब को पता नहीं की जिले में ओवरलोडिंग व बिना रॉयल्टी के वॉल्वो दौड़ रहे सड़क पर, बंद कमरे में बैठकर नहीं होती है कार्रवाई साहब।

नई साहब के आते ही बेलगाम हुई अवैध खनन माफिया  ओवर लोड परिवहन पर नहीं लग रही लगाम, प्रशासन बेखबर विभाग कार्रवाई के कोशो दूर।

आशीष यादव धार. 

कहने को तो नए साहब कार्रवाई करने की बात कहते हैं मगर जमीन स्तर पर देखा जाए तो जिले में ओवरलोडिंग वह बिना रॉयल्टी के सैकड़ो हर रोज जिले से गुजर रहे हैं मगर जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने के नाम पर साहब कौशल दूर नजर आ रहे हैं वहीं दो दिन पहले ही रेत की चौकी पर हुए हमले को लेकर पता लगाया जा सकता है कि जिले में खनिज विभाग के क्या हाल है। करवाई करने में तो विश्वास नहीं मगर विभाग चांदी काटने में लगा हुआ है।
जिले में खनिज संपदा जैसे गिट्टी, रेत एवं अन्य सामग्री से लदे ओवरलोड ट्रक और हाइवा बेखौफ दौड़ रहे हैं। इन भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। खनिज विभाग, यातायात पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन धड़ल्ले से जारी है। 

अवर लोडिंग से सड़के खराब:
प्रधानमंत्री सड़कों पर को लग रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई बार तेज रफ्तार में चल रहे ओवरलोड ट्रक और हाइवा अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं, जिससे आम लोगों की जानमाल का नुकसान होता है। शहरवासियों ने प्रशासन से ओवरलोड ट्रक और लोडर वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो यह भविष्य में गंभीर हादसों का कारण बन सकता है।

नियमों को ताक पर रखकर वाहनों में ढोई:
लोडर वाहनों में सवारी, जान जोखिम में डाल रहे लोग
शहर में लोडर वाहनों का गलत उपयोग भी चिंता का विषय बन चुका है। नियमों को ताक पर रखकर इन वाहनों में सवारियां ढोई जा रही हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। खनिज विभाग, पुलिस और प्रशासन को इन अवैध गतिविधियों की पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। नियमों के अनुसार ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं।

दो दिन पहले हुआ चौकी पर हमला:
राजनीति संरक्षण में खनन और परिवहन को लेकर कुक्षी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इस क्षेत्र में माफियाओं को अधिकारी व राजनीति संरक्षण प्राप्त हैं। जिनके दबाव में अवैध खनन सहित परिवहन किया जा रहा है। यही कारण है कि बदमाश खुलेआम गुंडागर्दी करते और पुलिस उन पर सीधे तौर पर कार्रवाई करने से बचती है। वहीं दो दिन पहले ही जांच चौकी पर रेत माफिया द्वारा हमला कर दिया था।

अभी जिले में अवैध खनन जारी:
जहां एक और जिले में नवागत अधिकारी जिले को सुधारने की बात करते हैं मगर जमीन स्तर पर आज भी जिले में कहीं अवैध जेसीबी व फोकलेन के माध्यम से जिले भर में व जिला मुख्यालय के ऑफिस के पीछे व मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर आज भी रात के अंधेरों में अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। भिडौता बलखण्डी मंदिर व खेरोद से पिछले दिनों विभाग ने तीन पोकलेन पकड़ी थी उसके बाद भी रात के अंधेरों में आज भी वहां से अवैध मुरहम व गिट्टी की खुदाई चालू है वही यह बात जिम्मेदार अधिकारी को भी मालूम है मगर कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति करते नजर आते हैं। क्योकि इसके लिए जिम्मेदारों को चांदी जो कट जाती है। तो फिर कार्रवाई क्यों करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button